पटना, बिहार: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के समय अपने पास खड़े प्रधान सचिव दीपक कुमार को बार-बार टोकते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि जब राष्ट्रगान चल रहा था, तब नीतीश कुमार कुछ बोलने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान दीपक कुमार असहज नजर आए और उन्होंने इशारों में नीतीश कुमार को सावधान की मुद्रा में खड़े रहने का संकेत दिया। बावजूद इसके, मुख्यमंत्री ने बातचीत जारी रखी।

सोशल मीडिया पर आलोचना, विपक्ष ने साधा निशाना
इस वीडियो के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कई यूजर्स ने इसे राष्ट्रगान का अपमान बताया, वहीं विपक्ष ने इसे राजनीतिक मुद्दा बना लिया।
राजद ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि यह केवल नीतीश कुमार का अपमान नहीं है, बल्कि बिहार NDA के शीर्ष नेता के रूप में यह पूरी गठबंधन सरकार का अपमान है। तेजस्वी यादव के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि “यह ऐतिहासिक रूप से शर्मनाक लम्हा है, जिसे पूरे देश ने देखा है।”
कम से कम कृपया राष्ट्र गान का तो अपमान मत करिए मा॰ मुख्यमंत्री जी।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 20, 2025
युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही है।
कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का!
PS: आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश… pic.twitter.com/rFDXcGxRdV
राबड़ी देवी ने मांगी माफी, सदन में हंगामा
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार से सदन में माफी मांगने की मांग की है। इस मुद्दे को लेकर विधान परिषद में भारी हंगामा हुआ, जिसके कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। राबड़ी देवी ने कहा, “नीतीश कुमार का दिमाग खराब हो गया है, उन्हें सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए।”
ये भी पढ़ें:- ‘राष्ट्रगान का अपमान असहनीय’, CM नीतीश पर तेजस्वी का हमला, विधानसभा में मचा बवाल
हालांकि, इस बयान पर विधान परिषद के सभापति ने असहमति जताते हुए कहा कि किसी को “दिमाग खराब” कहना संसदीय भाषा नहीं है।

BJP और JDU में बंटे सुर
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने इस मामले को तूल न देने की बात कही। उन्होंने कहा कि “यह विपक्ष का मात्र एक राजनीतिक स्टंट है। कोई राष्ट्रगान का अपमान नहीं हुआ है।” वहीं, जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने भी नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री से माफी मांगने का सवाल ही पैदा नहीं होता।”
इसके विपरीत, समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रगान का सम्मान करना देश का सम्मान करना है, और हर नागरिक को इसे प्राथमिकता देनी चाहिए।
एक अस्वस्थ मुख्यमंत्री का राष्ट्रगान का अपमान करना कितना पीड़ादायक है। जब राष्ट्रगान बजाने की घोषणा हुई तो देखिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार की क्या प्रतिक्रिया थी। लोगों से राष्ट्रगान के लिए खड़े होने की घोषणा कर रहे अधिकारी नीतीश कुमार की तरफ दौड़े लेकिन बेसुध नीतीश कुमार इधर-उधर… pic.twitter.com/aVojNZG0RX
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) March 21, 2025
विपक्ष का आरोप – ‘नीतीश कुमार अचेत हो गए हैं’
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, “मुख्यमंत्री अब अचेत हो गए हैं। वे राष्ट्रगान के दौरान ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, जो निंदनीय है। उन्हें अब मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है।”
राष्ट्रगान का अपमान सिर्फ नीतीश कुमार ने नहीं किया बल्कि यह अपमान एक ऐसे नेता ने किया है जो सूबे का मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ बिहार NDA का शीर्ष नेता भी है यानी यह अपमान संयुक्त रूप से BJP-JDU और उसके सहयोगी दलों की सहमति के साथ किया गया है!
— Office of Tejashwi Yadav (@TejashwiOffice) March 21, 2025
BJP-JDU के कारण देश के…
नीतीश कुमार के समर्थन में मंत्री विजय चौधरी
बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने मुख्यमंत्री का समर्थन करते हुए कहा, “नीतीश कुमार को बिहार की जनता जानती है। वे एक संवेदनशील और राष्ट्रवादी नेता हैं। उन्हें राष्ट्रगान का महत्व भलीभांति पता है। विपक्ष बेवजह इस मुद्दे को तूल दे रहा है।”