Saturday, March 22, 2025
Homeदेशजन गण मन के दौरान नीतीश का 'हाय-हेलो' विवाद, राबड़ी-तेजस्वी समेत विपक्ष...

जन गण मन के दौरान नीतीश का ‘हाय-हेलो’ विवाद, राबड़ी-तेजस्वी समेत विपक्ष का हंगामा

पटना, बिहार: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के समय अपने पास खड़े प्रधान सचिव दीपक कुमार को बार-बार टोकते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि जब राष्ट्रगान चल रहा था, तब नीतीश कुमार कुछ बोलने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान दीपक कुमार असहज नजर आए और उन्होंने इशारों में नीतीश कुमार को सावधान की मुद्रा में खड़े रहने का संकेत दिया। बावजूद इसके, मुख्यमंत्री ने बातचीत जारी रखी।

Advertisement's
Advertisement’s

सोशल मीडिया पर आलोचना, विपक्ष ने साधा निशाना

इस वीडियो के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कई यूजर्स ने इसे राष्ट्रगान का अपमान बताया, वहीं विपक्ष ने इसे राजनीतिक मुद्दा बना लिया।

राजद ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि यह केवल नीतीश कुमार का अपमान नहीं है, बल्कि बिहार NDA के शीर्ष नेता के रूप में यह पूरी गठबंधन सरकार का अपमान है। तेजस्वी यादव के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि “यह ऐतिहासिक रूप से शर्मनाक लम्हा है, जिसे पूरे देश ने देखा है।”

राबड़ी देवी ने मांगी माफी, सदन में हंगामा

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार से सदन में माफी मांगने की मांग की है। इस मुद्दे को लेकर विधान परिषद में भारी हंगामा हुआ, जिसके कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। राबड़ी देवी ने कहा, “नीतीश कुमार का दिमाग खराब हो गया है, उन्हें सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए।”

ये भी पढ़ें:- ‘राष्ट्रगान का अपमान असहनीय’, CM नीतीश पर तेजस्वी का हमला, विधानसभा में मचा बवाल

हालांकि, इस बयान पर विधान परिषद के सभापति ने असहमति जताते हुए कहा कि किसी को “दिमाग खराब” कहना संसदीय भाषा नहीं है।

Advertisement's
Advertisement’s

BJP और JDU में बंटे सुर

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने इस मामले को तूल न देने की बात कही। उन्होंने कहा कि “यह विपक्ष का मात्र एक राजनीतिक स्टंट है। कोई राष्ट्रगान का अपमान नहीं हुआ है।” वहीं, जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने भी नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री से माफी मांगने का सवाल ही पैदा नहीं होता।”

इसके विपरीत, समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रगान का सम्मान करना देश का सम्मान करना है, और हर नागरिक को इसे प्राथमिकता देनी चाहिए।

विपक्ष का आरोप – ‘नीतीश कुमार अचेत हो गए हैं’

आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, “मुख्यमंत्री अब अचेत हो गए हैं। वे राष्ट्रगान के दौरान ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, जो निंदनीय है। उन्हें अब मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है।”

नीतीश कुमार के समर्थन में मंत्री विजय चौधरी

बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने मुख्यमंत्री का समर्थन करते हुए कहा, “नीतीश कुमार को बिहार की जनता जानती है। वे एक संवेदनशील और राष्ट्रवादी नेता हैं। उन्हें राष्ट्रगान का महत्व भलीभांति पता है। विपक्ष बेवजह इस मुद्दे को तूल दे रहा है।”

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!