चिड़ावा: शहर में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा गुरुवार को भक्ति और उल्लास के अद्भुत रंग में रंगी दिखी, जब हजारों श्रद्धालुओं ने 30 मीटर लंबी रस्सी से रथ को खींचते हुए पूरे शहर को भक्तिमय कर दिया। स्टेशन रोड स्थित डालमिया प्ले ग्राउंड से वृंदावन फार्म हाउस तक निकली यह रथ यात्रा, ढोल-मृदंग, हरे कृष्णा-हरे रामा संकीर्तन और धार्मिक उत्साह से सराबोर रही, जिससे पूरा शहर दिव्य माहौल में डूब गया।
यात्रा की शुरुआत स्टेशन रोड पर स्थित डालमिया खेलकूद मैदान से हुई, जहां मधुबन आश्रम ऋषिकेश के स्वामी परमानंद प्रभु और साथ आए संतों ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के विग्रहों का विधिवत श्रृंगार किया। पंडितों के आचार्यत्व में विनय कुमार-शकुंतला केडिया और प्रेम कुमार-कुसुम केडिया परिवारों ने पूजा-अर्चना कर विग्रहों को रथ पर विराजित किया। आयोजन हरिनाम संकीर्तन प्रचार मंडल और प्रवासी खींवसिका (केडिया) परिवार के सहयोग से हुआ।
रथ यात्रा स्टेशन रोड, कबूतरखाना बस स्टैंड और मंड्रेला तिराहा होते हुए आगे बढ़ी। ढोल-मृदंग की थाप पर भक्त नाचते-गाते रहे और हरे कृष्णा-हरे रामा के संकीर्तन से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। 30 मीटर लंबी रस्सी से रथ खींचते श्रद्धालुओं की लगन ने यात्रा को और भी भव्य बना दिया। स्वामी परमानंद प्रभु सहित कई संत भी धार्मिक भजनों पर झूमते नजर आए।

यात्रा का समापन पिलानी रोड स्थित वृंदावन फार्म हाउस पर हुआ, जहां मंत्रोच्चार के बीच भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के विग्रहों को मंदिर के गर्भगृह में विराजित किया गया। महाआरती के बाद भगवान को भोग लगाया गया और श्रद्धालुओं ने शांत भाव से दर्शन किए।
कार्यक्रम में मनोहर लाल जांगिड़, झंडीप्रसाद हिम्मतरामका, प्रमोद अरड़ावतिया, सुशील पदमपुरिया, सुरेंद्र शर्मा, श्याम जांगिड़, नवीश शर्मा, रविकांत शर्मा, आशीष मिश्रा, प्रकाश, कैलाश, अविनाश, पवन पांडे, राधेश्याम सुखाडिया, संदीप हिम्मतरामका, राजकुमार जिसपाल, शंकरलाल वर्मा सहित अनेक श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और पूरी यात्रा में सहयोग दिया।
यात्रा के बाद वृंदावन फार्म हाउस में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें शहर और आसपास क्षेत्रों से आए अनेक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया।




