झुंझुनूं: स्थानीय क्रिकेट प्रतिभा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हुनर किसी बड़े शहर का मोहताज नहीं होता। झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी निवासी मुकुल चौधरी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ऑक्शन में ₹2.60 करोड़ की भारी-भरकम बोली हासिल कर जिले और राजस्थान का नाम रोशन किया है। आईपीएल 2025 ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने मुकुल चौधरी को अपने खेमे में शामिल किया, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
IPL ऑक्शन 2025 में मुकुल चौधरी पर लगी करोड़ों की बोली
आईपीएल ऑक्शन के दौरान जैसे ही मुकुल चौधरी का नाम पुकारा गया, कई फ्रेंचाइजी की नजरें उन पर टिक गईं। लंबी बोली प्रक्रिया के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने ₹2.60 करोड़ की बड़ी रकम देकर उन्हें खरीदा। यह झुंझुनू जिले के लिए ऐतिहासिक क्षण रहा, क्योंकि इससे पहले किसी स्थानीय खिलाड़ी को इतनी बड़ी बोली नहीं मिली थी।
गुढ़ागौड़जी से IPL तक का संघर्षपूर्ण सफर
गुढ़ागौड़जी जैसे छोटे कस्बे से निकलकर आईपीएल जैसे विश्वस्तरीय मंच तक पहुंचना आसान नहीं था। मुकुल चौधरी ने सीमित संसाधनों के बावजूद लगातार मेहनत, सख्त अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर यह मुकाम हासिल किया। पिता दिलीप खेदड़ का सहयोग और परिवार का समर्थन उनके करियर की मजबूत नींव बना।
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन बना IPL का रास्ता
घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटों में मुकुल चौधरी के निरंतर शानदार प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। तेज गेंदबाजी और दबाव में विकेट निकालने की क्षमता के कारण वे फ्रेंचाइजी की प्राथमिक पसंद बने। आईपीएल ऑक्शन में उनकी डिमांड इसी निरंतरता का परिणाम रही।
झुंझुनू में जश्न का माहौल, युवाओं के लिए प्रेरणा
मुकुल चौधरी के आईपीएल चयन की खबर फैलते ही झुंझुनू, गुढ़ागौड़जी और आसपास के क्षेत्रों में जश्न का माहौल बन गया। खेल प्रेमियों, युवाओं और स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने इसे अपनी जीत बताया। यह उपलब्धि ग्रामीण और छोटे शहरों के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर सामने आई है।





