पिलानी: कस्बे ने एक बार फिर राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर अपनी मजबूत पहचान दर्ज कराई, जब ज्ञान बिहार स्थित विजय शिक्षण संस्थान के खेल मैदान में आयोजित 49वीं जूनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैम्पियनशिप 2025-26 का राष्ट्रगान और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य समापन हुआ। छह दिनों तक चली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर से आई महिला और पुरुष टीमों ने दमखम दिखाया और खेल भावना की शानदार मिसाल पेश की।
छह दिन तक चला रोमांच, देशभर की टीमों ने दिखाया दम
16 दिसंबर से 22 दिसंबर 2025 तक चली इस राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों की जूनियर महिला और पुरुष टीमों ने भाग लिया। हर मुकाबले में खिलाड़ियों की ऊर्जा, तकनीकी कौशल और अनुशासन दर्शकों को रोमांचित करता रहा। प्रतियोगिता ने पिलानी को एक बार फिर राष्ट्रीय खेल आयोजन केंद्र के रूप में स्थापित किया।
महिला वर्ग में तमिलनाडु विजेता, हरियाणा उपविजेता
महिला वर्ग की प्रतिस्पर्धा में तमिलनाडु की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया, जबकि हरियाणा की टीम उपविजेता रही। पश्चिम बंगाल की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त कर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। महिला वर्ग में तमिलनाडु की साधना को उनके शानदार खेल के लिए बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।
पुरुष वर्ग में हरियाणा का दबदबा, दिल्ली रही दूसरे स्थान पर
पुरुष वर्ग में हरियाणा की टीम ने खिताब अपने नाम किया। दिल्ली की टीम ने उपविजेता और पंजाब ने तीसरा स्थान हासिल किया। हरियाणा के दीपक को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बेस्ट प्लेयर के खिताब से सम्मानित किया गया। फाइनल मुकाबलों में दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली।

विजेता टीमों का सम्मान, ट्रॉफी और मेडल से बढ़ाया मान
समापन समारोह में सभी विजेता, उपविजेता और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर आयोजकों और दर्शकों ने तालियों की गूंज के साथ उत्साह बढ़ाया।
मुख्य अतिथि बोले—खेल युवाओं को अनुशासन और नेतृत्व सिखाता है
समारोह के मुख्य अतिथि मनोज मील और प्रदीप्त किशोर पाण्डा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता प्रदान करती हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामअवतार जाखड़ ने की, जिन्होंने आयोजन को खेल संस्कृति के लिए प्रेरणादायक बताया।
आयोजन समिति ने जताया आभार, स्वयंसेवकों की सराहना
आयोजन समिति की ओर से रोहिताश रणवाँ, रामवतार कुलहरी, विजय सिंह श्योराण और सुबे सिंह ने सफल आयोजन के लिए पिलानीवासियों, खिलाड़ियों और तकनीकी टीम का आभार व्यक्त किया। केदारमल झाझड़िया के नेतृत्व में संस्थान के समस्त स्टाफ ने व्यवस्थाओं को सुचारू रखा। विजय स्कूल, विजय गर्ल्स कॉलेज और एडमायर कोचिंग के छात्र-छात्राओं ने दिन-रात स्वयंसेवक के रूप में अहम भूमिका निभाई।
मंच संचालन ने बढ़ाया समारोह का आकर्षण
सम्पूर्ण प्रतियोगिता के समापन समारोह का मंच संचालन राजवीर सांगवान और सपना श्योराण ने किया। उनके ओजस्वी उद्बोधन और प्रभावशाली संचालन ने कार्यक्रम को गरिमामय और यादगार बना दिया।





