चिड़ावा, 15 मई 2025: शहर की चौधरी कॉलोनी के वार्ड नंबर 10, 11 और 14 के रहवासियों को बीते करीब डेढ़ महीने से पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। लगातार पानी की अनुपलब्धता से परेशान होकर गुरुवार को बड़ी संख्या में वार्डवासी जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे और एक ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र समाधान की मांग की।

वार्डवासियों का कहना है कि कॉलोनी में सामुदायिक विकास भवन के पास स्थित टंकी से इन तीनों वार्डों में जलापूर्ति की जाती है, लेकिन टंकी के अंतिम छोर पर बसे लगभग 40 से 50 घरों में पानी की लाइन का दबाव बहुत कमजोर है, जिससे उन्हें पर्याप्त जल नहीं मिल पा रहा। कुछ घरों तक तो कई दिनों से पानी की एक बूंद तक नहीं पहुंच रही है, जिससे वहां रहने वाले परिवारों को इधर-उधर से पानी लाकर काम चलाना पड़ रहा है।
ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि हनुमान नगर की तरफ अवैध रूप से किए जा रहे पेयजल कनेक्शनों के कारण अधिकृत घरों को पानी नहीं मिल रहा। वार्डवासियों ने मांग की कि इन अवैध कनेक्शनों को तत्काल हटाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने सार्वजनिक जल टंकी में लगे खराब वाल्व को बदलने और घरों तक पहुंच रहे गंदे पानी की आपूर्ति में सुधार की मांग भी उठाई।
जलदाय विभाग को ज्ञापन देने के पश्चात वार्डवासियों का प्रतिनिधिमंडल उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचा और एसडीएम नरेश सोनी को भी समस्या से अवगत कराया। प्रतिनिधियों ने एसडीएम से आग्रह किया कि वे स्वयं मामले में हस्तक्षेप कर विभाग को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दें ताकि कॉलोनी के लोगों को राहत मिल सके।

इस दौरान ज्ञापन देने वालों में प्रताप सिंह, धर्मपाल सिंह, कमला देवी, नवीन कुमार, संत कुमार, बलवीर सिंह, मनीराम, बलवीर भगासरा, चंद्र सिंह, लालचंद, अमर सिंह चाहर, कुलदीप मान, निहाल सिंह, देवकरण, हजारीलाल, रोहिताश कुमार, विकास गजराज, सुमेर सिंह, महीपाल सिंह टेलर, राजेश कुमार, सांवरमल यादव, विकास कुमार, संदीप कुमार, भूप सिंह, होशियार सिंह, रजनीश कुमार, जगदीप लमोरिया सहित अन्य कई वार्डवासी मौजूद रहे।
सभी ने प्रशासन से यह मांग की कि जल्द से जल्द पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए ताकि लोगों को गर्मी के इस मौसम में पानी के लिए भटकना न पड़े।