नई दिल्ली: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनने के बाद से आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार भाजपा पर चुनावी वादों को पूरा करने का दबाव बना रही है। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने प्रेसवार्ता कर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा।
उन्होंने दिल्ली के विभिन्न इलाकों से आई महिला कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और पोस्टर दिखाते हुए सवाल किया— “2500 रुपए तो जुमला निकला, क्या फ्री सिलेंडर मिलेगा?”
‘बीजेपी ने किया महिलाओं से छल’
पूर्व मंत्री आतिशी ने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी ने दिल्ली की महिलाओं से कई बड़े वादे किए थे। इनमें हर महिला को 2500 रुपये प्रतिमाह देने और होली-दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा शामिल था। उन्होंने कहा कि दिल्ली की महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा करते हुए भाजपा को वोट दिया, लेकिन अब तक इन वादों पर कोई अमल नहीं हुआ।

‘2500 रुपये देने का वादा महज जुमला साबित हुआ’
आतिशी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने 8 मार्च तक हर महिला के बैंक खाते में 2500 रुपये भेजने की गारंटी दी थी। लेकिन हकीकत यह है कि न तो कोई पैसा आया और न ही इसके लिए किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी गारंटी महज एक जुमला थी।
क्या होली पर मिलेगा मुफ्त सिलेंडर?
आतिशी ने बीजेपी से सवाल किया कि अब जबकि होली में केवल तीन दिन शेष हैं, तो क्या महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेगा? उन्होंने कहा कि दिल्ली की महिलाएं यह स्पष्ट जवाब चाहती हैं कि 14 मार्च को होली के दिन फ्री सिलेंडर देने का वादा पूरा होगा या यह भी अन्य चुनावी वादों की तरह झूठा निकलेगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों से महिलाएं आम आदमी पार्टी के विधायकों के कार्यालय पहुंचकर पूछ रही हैं कि उनका फ्री सिलेंडर कब आएगा? उन्होंने बीजेपी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस पर जवाब मांगा है।

‘बीजेपी की गारंटी सच या झूठ?’
आतिशी ने कहा कि न सिर्फ दिल्ली बल्कि पूरे देश के लोग अब बीजेपी की ‘गारंटी’ को लेकर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के लोग जानना चाहते हैं कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी, वास्तव में कोई ठोस वादा है या यह सिर्फ चुनावी छलावा और धोखा है?
उन्होंने कहा कि महिलाओं को 2500 रुपये देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली गारंटी झूठ साबित हो चुकी है। अब देश के लोग यह देखने की प्रतीक्षा कर रहे हैं कि क्या दिल्ली सरकार द्वारा होली और दिवाली पर हर महिला को मुफ्त सिलेंडर देने का वादा भी झूठा निकलेगा?