नई दिल्ली, 4 जून,2024: लोकसभा चुनाव की मतगणना के बीच कांग्रेस पार्टी ने एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, और राहुल गांधी प्रमुख रूप से मौजूद थे। मल्लिकार्जुन खरगे ने जनता के फैसले को लोकतंत्र की जीत करार दिया और इसे मोदी सरकार की नैतिक हार बताया।
लोकतंत्र की जीत: मल्लिकार्जुन खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, “आज चुनाव के जो रिजल्ट आए हैं वो जनता का रिजल्ट है। ये जनता की जीत है। ये लड़ाई मोदी बनाम जनता है।” उन्होंने आगे कहा कि 18वीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और उनके सहयोगियों ने विनम्रता से परिणाम स्वीकार किए हैं। “यह स्पष्ट हो चुका है कि ये मैंडेट पीएम मोदी के खिलाफ है। ये मोदी जी की नैतिक हार है,” खरगे ने कहा। उन्होंने सरकार पर सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि ये लोकतंत्र की जीत है।
संविधान को बचाने की लड़ाई: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि ये चुनाव सिर्फ कांग्रेस और आई.एन.डी.आई. गठबंधन के लिए नहीं था, बल्कि ये चुनाव सरकारी एजेंसियों के खिलाफ भी था। उन्होंने कहा, “ये चुनाव ईडी, सीबीआई के खिलाफ था। ये लड़ाई संविधान को बचाने की थी।” राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर विपक्षी नेताओं को धमकाने और उनके बैंक खातों को फ्रीज करने का आरोप लगाया।
उन्होंने आगे कहा, “जब इन लोगों ने (मोदी सरकार) ने हमारे बैंक खाते फ्रीज किए। विपक्षी नेताओं को जेल में डाला तो मुझे भरोसा था कि हमारे देश की जनता संविधान बचाने के लिए वोट करेगी। हमने आई.एन.डी.आई. गठबंधन की इज्जत की। देश को हमने नया विजन दे दिया है।”
राहुल गांधी
सरकार गठन पर विचार
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi says, " We are going to have a meeting with our INDIA alliance partners tomorrow…we respect our alliance partners and we won't make statements to press without asking them" pic.twitter.com/9y1lQVRGSz
— ANI (@ANI) June 4, 2024
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पत्रकारों ने राहुल गांधी से सरकार गठन के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा, “हम अपने आई.एन.डी.आई. गठबंधन के नेताओं से बातचीत करने के बाद इस मुद्दे पर फैसला लेंगे।” इस बयान से यह स्पष्ट है कि कांग्रेस और उनके सहयोगी अभी सरकार गठन पर कोई निर्णय नहीं ले पाए हैं और इसके लिए आपसी विचार-विमर्श जारी है।
उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी की मेहनत का परिणाम
राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय अपनी बहन प्रियंका गांधी को दिया। उन्होंने कहा, “ये मेरी बहन की मेहनत की जीत है, जो इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमारे पीछे छुपी हुई है।”