झुंझुनूं, 11 नवम्बर 2024: भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी आज चुनाव प्रचार के लिए झुंझुनू आए जहां वे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह भाम्बू के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में शामिल हुए।
झुंझुनूं में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े विप्र समाज के नेताओं ने सांसद घनश्याम तिवाड़ी का सम्मान किया। भाजपा नेता महेश बसावतिया ने दुपट्टा पहना कर तिवाड़ी को सम्मानित किया।
महेश बसावतिया ने बताया कि सांसद घनश्याम तिवाड़ी विप्र समाज की विभूति हैं और विधानसभा उप चुनाव में झुंझुनू आने पर विप्र समाज में पार्टी प्रत्याशी के प्रति समर्थन बढ़ा है, जिसका असर 13 नवम्बर और बाद में चुनाव परिणाम पर सकारात्मक देखने को मिलेगा।