मुकुंदगढ़: थाना क्षेत्र के चुड़ी अजीतगढ़ गांव में श्याम मंदिर के पुजारी और उनके बेटे के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह और वृताधिकारी राजवीर सिंह के मार्गदर्शन में मुकुंदगढ़ थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। मामले में नामजद आरोपी विकास उर्फ कालू को पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और सक्रिय अनुसंधान के आधार पर गिरफ्तार किया है।
घटना 25 जुलाई की शाम की है, जब गांव चुड़ी चतरपुरा निवासी संतोष कुमार अपने पुत्र अमित के साथ श्याम मंदिर में सफाई कर रहे थे। इसी दौरान विकाश वर्मा उर्फ कालू, रणजीत पुत्र ओमप्रकाश वर्मा, सोनू वर्मा सहित 2-3 अन्य युवक मंदिर परिसर में पहुंचे और पुजारी व उनके बेटे पर हमला कर दिया। आरोपियों ने दोनों के सिर पर गंभीर वार किए, जिससे वे लहूलुहान हो गए। पीड़ित पुजारी ने 26 जुलाई को मुकुंदगढ़ थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस ने घटना को गंभीर मानते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी विकास उर्फ कालू को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान चुड़ी अजीतगढ़ निवासी विकास पुत्र ओमप्रकाश, जाति कुमावत, उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई है। अन्य आरोपियों की भी पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस कार्रवाई को पुलिस थाना मुकुंदगढ़ के थानाधिकारी सरदारमल के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, कांस्टेबल संजय कुमार और महिला कांस्टेबल मिनाक्षी ने अंजाम दिया।
पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर मामले का पूरी तरह से खुलासा किया जाएगा। घटना के बाद मंदिर क्षेत्र में भय और नाराजगी का माहौल बना हुआ है।