चित्तौड़गढ़: राजस्थान के प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर में शनिवार को बड़ा हंगामा हो गया। सवाई माधोपुर से आए 10–12 श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच बैग गुम होने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे और पत्थरबाजी तक हो गई। घटना का वीडियो रविवार को सामने आने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया।
विवाद कैसे शुरू हुआ?
मंडफिया थाना के SHO गोकुल डांगी ने बताया कि श्रद्धालु दर्शन से पहले रतन तेली की प्रसाद की दुकान पर बैग रखकर मंदिर गए थे। दर्शन के बाद लौटे तो एक बैग गायब मिला। भीड़भाड़ के कारण दुकानदार ने इंतजार करने को कहा, लेकिन श्रद्धालु नाराज़ हो गए और बैग चोरी का आरोप लगाने लगे।
थप्पड़ से भड़का माहौल
हंगामे के दौरान श्रद्धालुओं में से एक ने दुकानदार रतन तेली को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद अन्य दुकानदार लाठियां लेकर मौके पर आ गए और मारपीट शुरू कर दी। जवाब में श्रद्धालुओं ने सड़क पर पड़े पत्थर उठाकर दुकानदारों की ओर फेंकना शुरू कर दिया। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। SHO गोकुल डांगी ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने लाकर समझाया गया, लेकिन किसी ने मामला दर्ज नहीं करवाया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
रविवार को इस पूरे विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मंदिर परिसर में पत्थरबाजी और लाठी-डंडों की तस्वीरें देखने के बाद श्रद्धालु वर्ग में आक्रोश और चिंता दोनों नजर आ रही है।