चिड़ावा। पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष दिवंगत अनूप भगेरिया के बेटे इशू भगेरिया ने चिड़ावा थाने में नगरपालिका के पार्षद योगेंद्र कटेवा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि पार्षद ने धोखाधड़ी कर रुपये ऐंठ लिए।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 2021 में नगर निकाय के चुनाव हुए थे, जिसमें वार्ड नंबर 22 से अनूप भगेरिया ने चुनाव लड़ा और जीतने के बाद नगरपालिका अध्यक्ष पद की दावेदारी की। इस दौरान पार्षद ने 30 लाख रुपये एक माह के भीतर लौटाने का वादा किया था। लेकिन एक माह बाद जब पैसे मांगे गए तो वे वापस नहीं किए गए। बार-बार पैसे मांगने पर भी बहाने बनाए गए, जिससे अनूप भगेरिया मानसिक रूप से तंग आकर गंभीर रूप से बीमार हो गए।
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि दिवंगत अनूप भगेरिया ने अपने जीवनकाल में एक पत्र भी लिखवाया था। इसके बाद 7 अगस्त 2023 को उनकी मृत्यु हो गई। प्रार्थी ने अपने पिता के द्वारा लिखवाए गए पत्र के आधार पर पार्षद से पैसे मांगे, लेकिन 20 जून 2024 को भी फिर से पैसे मांगने पर पैसे नहीं दिए गए। चिड़ावा पुलिस में धारा 420 और 406 के तहत शिकायत दी गई, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस शिकायत व लगे आरोपों पर बोले पार्षद कटेवा
नगरपालिका चिड़ावा के पार्षद योगेंद्र कटेवा ने खुद पर लगे आरोपों और पुलिस में दी गई शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने शिकायतकर्ता के पिता के सामने नगरपालिका का चुनाव लड़ा था और हारने के बाद उनके मन में रंजिश पैदा हो गई। कटेवा का कहना है कि चुनाव में हार का सामना करने के बाद ये लोग झूठे और बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। यह केवल चुनावी हार की खींस है और चुनाव में हार का बदला लेने का प्रयास है।