चिडावा, 17 दिसम्बर 2024: सोमवार शाम चिड़ावा के स्टेशन रोड़ स्थित मशहूर लालचंद पेडावाला की दुकान पर हुई फायरिंग मामले में आज पुलिस ने साक्ष्य जुटाए।
सीकर से इंचार्ज विजय भान सांखला के नेतृत्व में चार सदस्यीय एसएफएल टीम ने दुकान पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। इस दौरान चिड़ावा सीआई विनोद सामरिया भी मौजूद रहे।
सीआई विनोद सामरिया ने बताया कि पुलिस फायरिंग मामले की पड़ताल में लगा गई है। टीमें गठित कर अलग अलग जगहों पर दबिश दी जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
कल शाम हुई थी फायरिंग
कल शाम करीब सवा छः बजे दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दुकान पर मौजूद मालिक सुभाष राव के भतीजे गगन को एक करोड़ रुपए रंगदारी की पर्ची पकड़ा कर तीन राउंड फायर किए थे।
इस मामले में दुकानदार सुभाष राव से भी पूर्व में कार्यरत कर्मचारियों व अन्य पहलुओं के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है।