चिड़ावा: 2008 से चोरी और नकबजनी के दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे स्थायी वारंटी विजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 16 साल से फरार था और नई दिल्ली के नजफगढ़ में मजदूरी कर रहा था।
डीएसपी विकास धींधवाल के निर्देशानुसार, वृत चिड़ावा के थानाधिकारी विनोद सामरिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों ने माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट चिड़ावा द्वारा जारी स्थायी वारंट के आधार पर आरोपी विजय को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी विजय पर थाना चिड़ावा में दर्ज एफआईआर संख्या 325/08 और 326/08 के तहत धारा 457, 380 भादवि के तहत चोरी और नकबजनी के आरोप हैं।
पुलिस टीम में शामिल:
विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक, पुलिस थाना चिड़ावा
सत्यवीर सिंह, हवलदार, पुलिस थाना चिड़ावा
महेन्द्र कुमार, कांस्टेबल, पुलिस थाना चिड़ावा
अमित सिहाग, कांस्टेबल, पुलिस थाना चिड़ावा
जगदीप, कांस्टेबल, पुलिस थाना चिड़ावा
विशेष योगदान:
इस अभियान में कांस्टेबल अमित सिहाग का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने आरोपी की तलाश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।