चिड़ावा, 9 जून 2025: खेतड़ी रोड स्थित, बिग मार्केट के अंदर श्री हनुमान मंदिर में एक भव्य धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की जानकारी देते हुए हनुमान सेवा समिति ने बताया कि सोमवार 9 जून 2025 को रात्रि 8:15 बजे से जागरण कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें बालाजी भजन संध्या के माध्यम से भक्तजन प्रभु भक्ति में लीन होंगे।

इसके उपरांत मंगलवार, 10 जून 2025 को सुबह 11:15 बजे सवामणी प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति ने समस्त श्रद्धालुजनों से अनुरोध किया है कि वे इस पावन अवसर पर सपरिवार पधारकर धर्मलाभ प्राप्त करें।

हनुमान सेवा समिति की ओर से इस आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। समिति ने बताया कि यह आयोजन भगवान हनुमान जी के चरणों में भक्ति समर्पण का प्रतीक है और इसमें नगरवासियों की भागीदारी से धार्मिक माहौल और भी पावन बन जाएगा।