चिड़ावा, 19 जून: झुंझुनूं रोड पर कॉलेज ग्राउंड के सामने स्थित सूर्य नगर के लोग पिछले 5 महीने से पानी की समस्या से जूझ रहे थे। इस समस्या से निजात पाने के लिए वार्डवासी कई बार जलदाय विभाग के चक्कर लगा चुके थे, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा था। आज परेशान होकर वार्डवासी एक बार फिर जलदाय कार्यालय पहुंचे और जेईएन को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
वार्डवासियों का गुस्सा:
वार्डवासियों का कहना है कि पिछले 5 महीने से उनके इलाके में पानी की किल्लत है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद जलदाय विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके कारण उन्हें पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जेईएन ने दिया आश्वासन:
आज जलदाय कार्यालय पहुंचे वार्डवासियों के गुस्से को देखते हुए जेईएन ने मौके पर कर्मचारियों को भेजकर पानी के स्तर और मोटर की जांच करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने वार्डवासियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
इस दौरान बनारसी देवी, मनीषा, धन्नी, सुनीता, भरपाई, कमला, शारदा देवी, सुनीता देवी, सरोज, सांगरी, ममता, महेंद्र, सचिन, महेंद्र सहित कई वार्डवासी मौजूद थे।
उम्मीद है कि जलदाय विभाग जल्द से जल्द वार्डवासियों की समस्या का समाधान करेगा और उन्हें नियमित रूप से पानी की आपूर्ति उपलब्ध करवाएगा।