चिड़ावा, 20 जून: चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर किसान सभा के बैनर तले आज 171वें दिन भी नहर की मांग को लेकर किसानों का धरना जारी रहा। धरने पर आज पानी की कमी से जूझ रही घुमक्कड़ भोपा जाति के परसाराम भोपा का पूरा परिवार शामिल हुआ।
भोपा जाति का कहना:
- पानी की कमी भोपा जाति के लिए सबसे बड़ी समस्या है।
- पशुओं के पालन-पोषण और प्यास बुझाने के लिए पानी की सख्त जरूरत है।
- नहर मिलने से ही भोपा जाति का जीवन संवर सकता है।
धरने में शामिल लोग
किसान सभा के महामंत्री मदनसिंह, तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला और ताराचंद तानाण सहित कई पदाधिकारी धरने में मौजूद थे। इनके अलावा परसाराम भोपा, उनकी पत्नी सावित्री, पोती मिला और देवकी, बेटा कुलदीप, नाहरसिंह, सन्दीप, पोते राजीव, जुहारसिंह, राजु, सोनु, प्रतुडा, भाई बिहारी लाल, राजाराम, हनुमान, जयसिंह, रिशाल, संदीप हीरवा, सौरभ सैनी, करण कटारिया, जयंत चौधरी, विशाल सैनी, विजय सैनी, आयुष चाहर, अजीज चाहर, पवन योगी और महेंद्र कुमावत सहित कई लोग भी धरने में शामिल हुए और किसानों का समर्थन किया।
यह धरना 171वें दिन भी शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहा और किसानों का हौसला बुलंद रहा। धरने में शामिल लोगों ने सरकार से जल्द से जल्द नहर की मांग पूरी करने की अपील की।