चिड़ावा, 12 अगस्त 2024: अकङवाला हनुमानजी मंदिर में स्थापित 21 इंच ऊंचे पंचमुखी शिवलिंग पर सावन के चौथे सोमवार को जलाभिषेक किया गया। इस अवसर पर 51 किलो (सवामण) वजन के शिवलिंग पर युवाओं ने लोहागढ़जी से डाक कावण लाकर जलाभिषेक किया।
डाक कावण यात्रा और जलाभिषेक
ग्राम के 21 युवाओं ने लोहागढ़जी धाम से पैदल यात्रा करते हुए 89 किलोमीटर की दूरी को केवल 3 घंटे 40 मिनट में तय किया। सुबह 08:15 बजे सभी ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचमुखी शिवलिंग पर पूजा-अर्चना करके जलाभिषेक किया गया।
धार्मिक अनुष्ठान और प्रसाद वितरण
पंचमुखी शिवलिंग पर दूध, दही, घी, शहद और जल से स्नान कराया गया। पूजा के बाद 71 किलो केले, पेड़े, लड्डू, नारियल, बेलपत्र, मिश्री, फल-फूल और मिठाई का भोग अर्पित किया गया और प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाएं भगवान शिव के भजन-कीर्तन में भी शामिल हुईं।
स्वागत और आयोजन की उपस्थिति
कावण लाने वाले युवाओं का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान गोरूराम, बजरंग राव, हजारीलाल, पूर्व आर्मी कमांडो लिलाधर, ताराचंद (गुड्डू), भवानिपाल, सुरेश कुमार, कृष्ण कुमार, नरेंद्र (बूली), दिपचंद और शंकर लाल ने कावण लाने वाले युवाओं का स्वागत किया।
पंचायत के सभी शिव भक्त इस धार्मिक आयोजन में परिवार सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।