चिड़ावा, 21 अगस्त 2025: झुंझुनूं जिले के चिड़ावा स्थित प्रसिद्ध श्री राणी सती मंदिर में भादो अमावस्या के शुभ अवसर पर दो दिवसीय ‘दादी महोत्सव’ का भव्य आयोजन किया जाएगा। श्री राणी सती मन्दिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित यह महोत्सव 22 और 23 अगस्त 2025 को अपार श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
मंदिर ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुओं को इस पावन अवसर पर सपरिवार आमंत्रित करते हुए दादी जी का आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह किया है। महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी:
महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार, 22 अगस्त को दोपहर 01:15 बजे से मंगल पाठ व भजनों की गंगा के साथ होगा, जिसका आयोजन मुम्बई निवासी राकेश बावलिया द्वारा किया जाएगा। इसी दिन शाम 07:30 बजे छप्पन भोग और भव्य आरती का आयोजन होगा।
महोत्सव का मुख्य दिन शनिवार, 23 अगस्त रहेगा, जो कि भादो अमावस्या का दिन है। इस दिन प्रातः 05:30 बजे मंगला आरती, प्रातः 06:30 बजे से पूजा अर्चना व जात का कार्यक्रम होगा। महोत्सव का समापन शाम 07:30 बजे संध्या आरती के साथ होगा।
मुख्य आकर्षण:
मंदिर ट्रस्ट मंत्री कृष्ण कुमार बाछुका ने बताया कि आयोजन के दौरान मंदिर में भव्य श्रृंगार और छप्पन भोग विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसके अतिरिक्त, मेले में आने वाले भक्तों के लिए चटपटी चाट की विशेष व्यवस्था की गई है, जहाँ गोलगप्पे, आलू-टिक्की, पिज्जा, इडली सांभर, डोसा, पाव भाजी, चाउमीन और आइसक्रीम जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया जा सकेगा।
ट्रस्ट ने सभी भक्तों से इस दो दिवसीय महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर पुण्य लाभ कमाने की अपील की है।