चिड़ावा शहर के समीर ऑप्टिकल्स द्वारा आने वाले फेस्टिवल सीजन पर अपने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफ़र शुरू किया गया है, जिसे समीर ऑप्टिकल्स पर आने वाले ग्राहकों का जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
समीर ऑप्टिकल्स के प्रोपराइटर समीर सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि शॉप से 500 रुपए या उससे अधिक के चश्मे की खरीद पर ग्राहक को एक कूपन दिया जायेगा। दीपावली से पहले धन तेरस पर कूपन पर लकी ड्रॉ निकाला जायेगा तथा विजेताओं को आकर्षक ईनाम दिए जायेंगे।
आपको बता दें कि समीर ऑप्टिकल्स चिड़ावा में ही नहीं बल्कि जिले में ऑप्टिकल्स, ब्रांडेड सन ग्लासेज, फ्रेम्स, ग्लास और अन्य एसेसरीज के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखते हैं।
पिछले 20 वर्षों से अपने काम और शानदार कस्टमर सर्विस के बूते समीर ऑप्टिकल्स का नाम एक ब्रांड के रूप में स्थापित हो चुका है। दीपावली ऑफर के साथ समीर ऑप्टिकल्स अपने ग्राहकों के लिए सौगात ले कर आए हैं, जिसका लाभ उठाने के लिए आप भी चिड़ावा के गौशाला रोड़ पर केड़िया आई हॉस्पिटल के पास स्थित प्रतिष्ठान पर पहुंच सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :
+91 98877 00778