झुंझुनू: आज चिड़ावा व सूरजगढ़ पुलिस द्वारा अवैध लकड़ी परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
सूरजगढ़ थानाधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया कि पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान हरी लकड़ी से भरी पिकअप गाड़ी को रोका। गाड़ी चालक श्रवण कुमार के पास हरी लकड़ी परिवहन का कोई कागज नहीं था। पिकअप में 25 क्विंटल लकड़ी थी। पुलिस ने पिकअप और लकड़ी को जब्त कर वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग ने लकड़ी को जब्त कर लिया है।
इसी तरह चिड़ावा थानाधिकारी विनोद सामरिया ने बताया कि पुलिस को अवैध लकड़ी से भरी पिकअप सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिकअप और उसमें लदी 30 क्विंटल लकड़ी को जब्त कर लिया।
पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने कहा कि अवैध लकड़ी परिवहन पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अवैध लकड़ी परिवहन की सूचना पुलिस को दें।