चिड़ावा, 7 अगस्त 2024: झुंझुनूं रोड स्थित मास्टर हजारीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन परिणाम की शीघ्र घोषणा की मांग को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम था।
छात्र नेता कृष्ण कुमार और खुशी डांगी ने बताया कि इस बार छात्रसंघ चुनाव होने की संभावना है। चुनाव में किसी भी पद के लिए प्रत्याशी बनने के लिए विषय ड्यू नहीं होना चाहिए, लेकिन कई विद्यार्थियों के एक या दो विषयों में ड्यू है। ऐसे में, विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन में उत्तीर्ण होकर चुनावी प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं, इसलिए परिणाम की शीघ्र घोषणा की अपील की गई है।
छात्र नेता रवि कुमार ओजटू ने कहा कि यदि छात्रसंघ चुनावों से पहले पुनर्मूल्यांकन परिणाम घोषित नहीं होता है, तो यह पुनर्मूल्यांकन में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों के अधिकारों का उल्लंघन होगा।
ज्ञापन सौंपने वाले विद्यार्थियों में रवी कुमार, कृष्ण कुमार, गणेश गुर्जर, सचिन कुमार और खुशी डांगी शामिल थे। इस दौरान महाविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे, जिनमें करण टेलर, रुचिका, ओम, लक्ष्मीकांत सैनी, पायल, आस्था, प्रियंका, नेहा डांगी, विकास, सुमित, गौरव, अमित, प्रमोद, रवि, चंद्र सिंह, जतिन, योगेश, सोनु सेन, नितेश, राहुल शर्मा, अनिल कुमार और अमित शामिल थे।