चिड़ावा नगरपालिका के वार्ड नं 22 के लिए होने वाले उपचुनाव में अंकित भगेरिया निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हो गए हैं। पार्षद पद के लिए होने वाले उपचुनाव में नामांकन की आज अन्तिम तिथि थी, लेकिन अंकित भगेरिया के अलावा अन्य किसी उम्मीदवार का नामांकन नहीं आने पर अंकित भगेरिया पार्षद निर्वाचित हो गए हैं। विभागीय घोषणा 21 तारीख को की जानी बाकी है।
वार्ड नं 22 के पार्षद अनूप भगेरिया के असामयिक निधन की वजह से वार्ड में उपचुनाव होना था। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद नामांकन प्रक्रिया के दौरान अंकित भगेरिया के अलावा अन्य किसी भी उम्मीदवार का नामांकन प्राप्त नहीं हुआ। लिहाजा अंकित भगेरिया निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हो गए हैं। आपको बता दें कि वार्ड नं 22 के नव निर्वाचित पार्षद अंकित भगेरिया पूर्व पार्षद अनूप भगेरिया के भतीजे और प्रॉपर्टी व्यवसायी एवं समाजसेवी ललित भगेरिया के पुत्र हैं।
अंकित भगेरिया के निर्विरोध पार्षद निर्वाचित होने पर भगेरिया परिवार को बधाई और शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है।