चिड़ावा: शहर के प्रमुख स्थल विवेकानंद चौक पर शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विवेकानंद मित्र परिषद के संयोजन में संपन्न हुआ, जिसमें परिषद के साथ-साथ श्री राम परिवार से जुड़े सदस्यों ने भी स्वामी विवेकानंद को श्रद्धापूर्वक नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि वे केवल एक धार्मिक संत ही नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायी समाज सुधारक और युवाओं के आदर्श थे। उनके विचार आज के समाज में भी पूरी तरह से प्रासंगिक हैं। उन्होंने अपने जीवन से यह सिखाया कि सच्चाई का मार्ग कठिन जरूर होता है, लेकिन वही मानव जीवन का मूल उद्देश्य होना चाहिए।
सभा में उपस्थित लोगों ने सत्य के मार्ग पर चलने और असत्य का साथ न देने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर समाज निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभाएं।
इस मौके पर परिषद संरक्षक रोहिताश्व महला, नवीन सोनी, पवन टेलर, रजनीकांत मिश्रा, कमलकांत पुजारी, रमेश स्वामी, धर्मेंद्र चेजारा, कमल, महेश धन्ना, पवन शर्मा नवहाल, अमित सैनी गोलू, कृष्ण स्वामी, मनोज शर्मा, नितेश जांगिड़, सत्यनारायण वर्मा, अमित चोटिया, सीएस सुनील शर्मा, संजय दाधीच, रमेश कोतवाल, देवेंद्र वर्मा, मुकेश जलिंद्रा और अमर सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ किया गया। आयोजकों ने बताया कि परिषद आगे भी इसी तरह के वैचारिक कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से जोड़ने का प्रयास करती रहेगी।