चिड़ावा: मास्टर हजारीलाल शर्मा मार्ग स्थित सेखसरिया अस्पताल में गिन्नी देवी सत्यनारायण सेखसरिया मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के स्थानीय प्रतिनिधि सतीश शर्मा ओजटू वाला ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर की शुरुआत पूर्व आईपीएस सुंदरलाल शर्मा ने की।
प्रत्येक माह की पहली तारीख को आयोजित होने वाले इस नियमित शिविर में जयपुर स्थित मणिपाल हॉस्पिटल से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने भाग लिया। हृदय एवं मधुमेह रोगों के विशेषज्ञ अंशुल कुमार गुप्ता, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ अभिषेक शर्मा, जनरल फिजिशियन एसआर चाहर और फिजियोथैरेपिस्ट ऋषभराज ने लगभग 115 मरीजों की जांच की और परामर्श प्रदान किया।
शिविर के आयोजन में कई स्थानीय सेवाभावी नागरिकों ने सहयोग किया। इस अवसर पर शशिकांत टेलर, मुकेश अरडावतिया, श्रीकांत मिश्रा, गजेंद्र, दिनेश, अमित सैनी और रघुनंदन सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने आयोजन की व्यवस्था में योगदान दिया। शिविर का उद्देश्य चिकित्सा सुविधाओं से वंचित जरूरतमंद लोगों तक विशेषज्ञ सेवाएं पहुंचाना रहा, जिसे स्थानीय जनता ने सराहा।
शिविर में आए मरीजों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लेने के बाद संतोष जताया और ट्रस्ट के इस प्रयास की सराहना की। आयोजकों ने बताया कि आगामी महीनों में भी इसी प्रकार का शिविर जारी रहेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें।