चिड़ावा: शहर के सुलताना रोड स्थित अनाज मंडी के पास बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार युवक मोहम्मद खालिद (35) गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अरडावता की तरफ से आ रही महिंद्रा मैक्स स्कूल वैन और चिड़ावा की तरफ से आ रहे बाइक सवार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग घायल की मदद के लिए आगे आए।
घायल मोहम्मद खालिद, वार्ड नंबर 6, चिड़ावा निवासी है। वह झुंझुनूं रोड पर एक भोजनालय के बाहर अंडे की रेहड़ी लगाता है और हादसे के समय सब्जी मंडी के लिए जा रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि खालिद सड़क पर गिरकर गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस पायलट बंटी नूनिया और ईएमटी अंकित निर्मल ने घायल को राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर जेपी धायल, नर्सिंग स्टाफ संजय और सज्जन परिहार ने प्राथमिक जांच की। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने खालिद को झुंझुनूं रेफर कर दिया।





