चिड़ावा: शहर के नगर पालिका भवन के सामने सोमवार शाम करीब 4 बजे एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें स्कूटी सवार युवक लोकेश पुत्र रामावतार (उम्र 27, निवासी वार्ड 17 चिड़ावा) गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर जमा स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोकेश अपनी स्कूटी पर सवार होकर नगर पालिका कार्यालय के सामने से गुजर रहा था। तभी अचानक सड़क पर एक नंदी (बेसहारा पशु) आ गया। युवक ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और वह पास से गुजर रही एक कार के टायर से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का टायर फट गया और लोकेश सड़क पर गिर पड़ा।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने तुरंत एक ऑटो रिक्शा बुलाकर घायल लोकेश को चिड़ावा उप जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉ. निर्मला चौधरी ने तत्काल उपचार शुरू किया। नर्सिंग स्टाफ और वार्ड बॉय कर्मवीर श्योराण ने मिलकर प्राथमिक उपचार दिया। डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल युवक की हालत स्थिर है।
यह हादसा एक बार फिर चिड़ावा शहर में बेसहारा पशुओं की समस्या को उजागर करता है। सड़कों पर खुलेआम घूमते नंदी और आवारा पशु आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर इन पशुओं को सुरक्षित स्थलों पर रखने की मांग की है।





