चिड़ावा: ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को तकनीकी संसाधनों की सुविधा प्रदान करते हुए समाजसेवी संदीप भडिया निवासी जाखोद-बिशनपुरा ने प्रेरणा स्वरूप मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उमादत्त झाझड़िया व अतिरिक्त बीईईओ कय्यूम अली के मार्गदर्शन में लगभग 50 हजार रुपये मूल्य का कंप्यूटर भेंट किया। साथ ही कय्यूम अली ने भी व्यक्तिगत रूप से 20 हजार रुपये कीमत का प्रिंटर कार्यालय को प्रदान किया।
इन दोनों भामाशाहों के योगदान की सराहना शुक्रवार को सूचना सभागार में आयोजित ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक में की गई, जहां उमादत्त झाझड़िया की अध्यक्षता में संस्था प्रधानों की उपस्थिति में साफा व माला पहनाकर दोनों का अभिनंदन किया गया।
बैठक में उमादत्त झाझड़िया ने नामांकन वृद्धि, ब्लॉक रैंकिंग सुधार, वृक्षारोपण अभियान, ऑनलाइन एपीएआर की समयबद्ध पूर्ति, विद्यालयों में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण तथा अभिलेख संधारण जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने आगामी शैक्षणिक सत्र के लक्ष्यों पर भी प्रकाश डाला और संस्था प्रधानों को नवाचार एवं गुणवत्ता शिक्षा के लिए प्रेरित किया।
बैठक के अवसर पर नवागत बीईईओ उमादत्त झाझड़िया का भी औपचारिक स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त बीईईओ सुशील शर्मा, प्रधानाचार्य सीमा, सुमन चौधरी, पुष्पा यादव, वेदप्रकाश सैनी, सरोज डालिया, प्रदीप मोदी, जयप्रकाश चाहर तथा कार्यालय स्टाफ में शेखर शर्मा, अनूप सिंह, दिनेश गोदारा और राजेश कुमार उपस्थित रहे।
सभी ने कय्यूम अली के सतत योगदान की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक का समापन सामूहिक सहयोग और शिक्षा क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ किया गया।