चिड़ावा, 15 दिसंबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की सभी शाखाएं 16 दिसंबर को विजय दिवस के अवसर पर प्रहार दिवस मनाएंगी। इस आयोजन के माध्यम से भारतीय सेना के शौर्य और सम्मान को नमन किया जाएगा। चिड़ावा नगर के स्वयंसेवक सुबह 7:00 बजे डालमिया खेलकूद परिसर में एकत्रित होकर प्रहार दिवस का आयोजन करेंगे।
प्रहार अभ्यास और कार्यक्रम की तैयारियां जारी
शनिवार को माधव शाखा में सुबह 6:30 बजे स्वयंसेवकों ने प्रहार का अभ्यास किया। विभाग प्रचार प्रमुख प्रभुदयाल वर्मा ने बताया कि विद्यार्थी स्वयंसेवक रविवार शाम 5:15 बजे सेंट विवेकानंद स्कूल के सामने प्रहार करेंगे। चिड़ावा नगर की सभी शाखाओं में प्रतिदिन सुबह और शाम को प्रहार का अभ्यास हो रहा है।
1971 के विजय दिवस की स्मृति में आयोजन
प्रभुदयाल वर्मा ने बताया कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 93,000 सैनिकों को बंदी बनाकर ऐतिहासिक विजय प्राप्त की थी। इस उपलक्ष्य में संघ हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाता है। इस अवसर पर प्रहार के माध्यम से स्वयंसेवक संकटकाल में सेना के साथ खड़े होने और देश की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हैं।
सभी शाखाओं की होगी भागीदारी
चिड़ावा नगर की सभी शाखाएं इस कार्यक्रम में भाग लेंगी। स्वयंसेवक पूरे एक घंटे तक प्रहार लगाकर अपने समर्पण का प्रदर्शन करेंगे। डालमिया खेलकूद परिसर में होने वाले इस आयोजन को लेकर स्वयंसेवकों में उत्साह है।
संघ ने सभी नागरिकों को विजय दिवस के इस ऐतिहासिक अवसर पर भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करने का आह्वान किया है।