चिड़ावा: कस्बे के रहने वाले कुलदीप चौहान, जो कि एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर कार्यरत हैं, दो दिनों से लगातार विदेशी व्हाट्सएप कॉल्स और धमकियों के कारण मानसिक तनाव में हैं। कुलदीप के पिता भंवर सिंह चौहान मिठाई की दुकान पर काम करते हैं। परिवार का कहना है कि रविवार शाम से कुलदीप के मोबाइल पर विदेशी नंबरों से करीब 40 व्हाट्सएप कॉल आ चुकी हैं, जिनमें से कई कॉल्स के दौरान खुद को दाउद इब्राहिम और गोल्डी बराड़ के आदमी बताकर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई।
धमकी देने वालों ने कॉल पर दावा किया कि पाकिस्तान में भूखमरी के हालात हैं और उन्हें सहायता के लिए पैसे चाहिए। इ्न धमकी भरे फोन से घबराए कुलदीप के पिता रविवार रात को चिड़ावा पुलिस थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी। उस समय डीएसपी विकास धींधवाल भी थाने में मौजूद थे। उसी दौरान एक बार फिर व्हाट्सएप कॉल आया, जिसे डीएसपी ने खुद उठाया और बात की।
कुलदीप ने बताया कि उसके मोबाइल पर विदेशी नम्बरों से व्हाट्सएप ग्रुप कॉल आ रही है। ग्रुप का नाम “यूं आर अंडर अरेस्ट” है। इस ग्रुप में 15 से 20 नम्बर जुड़े हुए हैं। उसे कभी हिन्दी कभी उर्दू व ज्यादातर पंजाबी में धमकाया जा रहा है।
फिरौती मांगने वाले गालीयां दें रहे हैं और कह रहे हैं कि हमारे बताए गए अकाउंट में पैसा जमा करो अन्यथा तुम्हें अगवा कर लेंगे या धांय धांय गोली मार देंगे। फिरौती मांगने वाले जानते हैं कि कुलदीप कहां काम करता है।

परिवार के अनुसार, रविवार रात तक कुलदीप के पास 29 बार कॉल आया था, और सोमवार को भी यह सिलसिला जारी रहा। धमकी भरे कॉल्स के लगातार आने से कुलदीप का परिवार गहरे तनाव और भय में है। चिड़ावा थाने में इस पूरे मामले को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस साइबर सेल की मदद से कॉल करने वालों की पहचान व लोकेशन की जांच कर रही है।
प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि कॉल्स विदेशी नंबरों से किए जा रहे हैं, लेकिन इनका नेटवर्क कहां से ऑपरेट हो रहा है, इसको लेकर जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस तरह की घटनाएं स्थानीय नागरिकों के लिए चिंता का विषय बनती जा रही हैं और आम जनमानस में भय का माहौल बन रहा है। प्रशासन द्वारा लोगों को सतर्क रहने और इस प्रकार की किसी भी संदिग्ध कॉल की तुरंत सूचना पुलिस को देने की अपील की गई है।