मोटरसाइकिल चोर गिरोह: चिड़ावा पुलिस ने आज मोटर साइकिल चोरी की वारदात में लिप्त गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की बाइक भी बरामद की है।
थानाधिकारी विनोद कुमार सामरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सुल्ताना निवासी मंगलचंद ने 22 दिसंबर, 2023 को पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि चिड़ावा के आरडीएम अस्पताल के बाहर से उनकी मोटर साइकिल चोरी हो गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया।
तकनीकि साक्ष्यों और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने 3 जनवरी, 2024 को दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ में, आरोपियों अमित भाटी और अरविंद सैनी ने मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने चोरी की मोटरसाइकिल मुकुल नायक को बेच दी थी। बाद में 2 फरवरी, 2024 को आरोपी अमित भाटी को गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ की गई। अमित भाटी से को गई पूछताछ के बाद 1 मार्च, 2024 को आरोपी मुकुल नायक को जिला कारागृह झुन्झुनू से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी मुकुल नायक की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी
- अमित भाटी पुत्र श्री विजेन्द्र भाटी, जाति कुमावत, उम्र 24 साल, निवासी वार्ड न. 19 कुम्हारो का मौहल्ला सिंघाना, पुलिस थाना सिंघाना, जिला झुन्झुनू, राजस्थान।
- अरविंद सैनी (पूर्व में गिरफ्तार)
- मुकुल नायक पुत्र सुभाषचंद्र, जाति नायक, उम्र 23 साल, निवासी वार्ड न० 19 नायको का मोहल्ला पिलानी, थाना पिलानी, जिला झुन्झुनू, राजस्थान।
आरोपी मुकुल नायक को 2 मार्च, 2024 को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम में थानाधिकारी विनोद कुमार सामरिया, एएसआई ओमप्रकाश सिंह, कांस्टेबल जयसिंह, सुरेन्द्र सिंह व वीरेन्द्र सिंह शामिल रहे।