चिड़ावा | मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के तहत आज चिड़ावा शहर की पिलानी रोड पर कृषि विभाग कार्यालय के सामने एसटीपी प्लांट में वृक्षारोपण किया गया। भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने वृक्षारोपण करते हुए इस अभियान का आह्वान किया और कहा, “हर एक पेड़ प्राणी के लिए बड़े महत्व का है। पौधा लगाने से लेकर उसका पेड़ बनने तक पूरा ख्याल रखना है।”
इस दौरान उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, डिप्टी विकास धिंधवाल, चिड़ावा नगरपालिका अधिशासी अधिकारी रोहित मील, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, पार्षद मदन डारा, राजेंद्र कॉच, मुकेश जलिन्द्रा, गंगाधर सैनी, रमाकांत, लोकेश कटारिया, अभय सिंह बड़ेसरा सहित आमजन उपस्थित रहे।

इस महाभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता फैलाना है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और हरित भविष्य सुनिश्चित करेगा।