चिड़ावा: परमहंस गणेशनारायण बावलिया बाबा के निर्वाणोत्सव पर इस वर्ष भी दिव्य संदेश यात्रा भव्य रूप से आयोजित की जा रही है। 15 दिसंबर से शुरू होने वाली 14वीं दिव्य संदेश यात्रा 8 दिनों तक झुंझुनूं जिले के कई कस्बों और गांवों से होकर गुजरेगी। यात्रा में बाबा के उपदेशों, चमत्कारों और जीवन संदेशों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए विशेष कार्यक्रम होंगे।
आयोजन समिति सदस्यों अभय सिंह बड़ेसरा और मुकेश जलिन्द्रा ने बताया कि 15 दिसंबर को सुबह 10:15 बजे परमहंस पीठ, पोद्दार पार्क स्थित सनातन आश्रम से पूजन और आरती के साथ दिव्य संदेश यात्रा की शुरुआत होगी।
पं. प्रभुशरण तिवाड़ी के मार्गदर्शन में विभिन्न पड़ावों पर बाबा की जीवन गाथा, भजनों और साहित्य के माध्यम से भक्तों को आध्यात्मिक अनुभव कराया जाएगा। हर जगह रथ पर विराजमान बाबा के दिव्य स्वरूप की आरती, मंगलपाठ और प्रसाद वितरण किया जाएगा।
इस यात्रा का मुख्य लक्ष्य युवाओं और समाज में सनातन धर्म के प्रति जागरूकता पैदा करना व बावलिया बाबा की शिक्षाओं और आध्यात्मिक संदेश का प्रसार करना होगा। यात्रा से बावलिया बाबा के भक्तों में सद्भाव, भक्ति और संस्कृति का संचार होगा।
8 दिवसीय यात्रा कार्यक्रम निम्न प्रकार रहेगा
दिवस 1 — 15 दिसंबर
चिड़ावा ➝ सेहीकला ➝ स्यालू ➝ काजड़ा ➝ सूरजगढ़
दिवस 2 — 16 दिसंबर
सूरजगढ़ ➝ लोटिया ➝ धींगड़िया ➝ बड़बर ➝ बुहाना (रात्रि विश्राम)
दिवस 3 — 17 दिसंबर
बुहाना ➝ पचेरी ➝ गोद ➝ शिमला ➝ सिंघाना
दिवस 4 — 18 दिसंबर
सिंघाना ➝ कॉपर ➝ गोठड़ा ➝ कोलिहान ➝ खेतड़ी (रात्रि विश्राम)
दिवस 5 — 19 दिसंबर
खेतड़ी ➝ डाडा फतेहपुरा ➝ नालपुर ➝ त्योंदा ➝ टीबा बसई (रात्रि विश्राम)
दिवस 6 — 20 दिसंबर
टीबा बसई ➝ मेहाडा ➝ सिहोड़ ➝ मावंडा ➝ बबाई
दिवस 7 — 21 दिसंबर
बबाई ➝ बडाऊ ➝ रसूलपुर ➝ नंगली ➝ जसरापुर (रात्रि विश्राम)
दिवस 8 — 22 दिसंबर
जसरापुर ➝ लोयल ➝ चनाना ➝ सुलताना ➝ चिड़ावा (समापन)
आयोजन समिति के धर्मपाल मिठारवाल, समाजसेवी सुरेन्द्र सैनी, विक्रम जांगिड़, आलोक भगेरिया, लक्ष्मीचंद कुमावत, प्रदीप मिश्रा, जीवनी स्कूल निदेशक सांवरमल मील, शीशराम सैनी बिल्लू, सुरेश सुनील सोलंकी और सुमेर सिंह कुमावत पिचानवा यात्रा संचालन और अनुशासन में सक्रिय हैं।
वहीं स्वागत तैयारियों में कैलाश चंद फतेहपुरिया, झंडी प्रसाद हिम्मतरामका, सिकंदर राव, चंद्रमौली पचरंगिया, पवन शर्मा ढाणीवाला, तेज प्रकाश सोनी, सुरेश सिंह शेखावत और राजेश देग इंडाली विभिन्न पड़ावों पर व्यवस्था संभाल रहे हैं।




