चिड़ावा, 5 अप्रैल 2025: शुक्रवार देर रात चिड़ावा के सूरजगढ़ बायपास पर स्थित राजस्थली होटल के सामने एक बाइक हादसे में दो युवक घायल हो गए। दोनों युवक सूरजगढ़ से चिड़ावा की ओर आरटीआर अपाचे बाइक से आ रहे थे, इसी दौरान अज्ञात कारणों से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वे सड़क पर गिर पड़े।

घायलों की पहचान कपिल और कुलदीप के रूप में हुई
हादसे में घायल युवकों की पहचान ओजटू निवासी कपिल (पुत्र सत्यवीर) और राजगढ़ निवासी कुलदीप (पुत्र बृजलाल) के रूप में की गई है। दोनों को सड़क पर गिरा देख राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी।
एंबुलेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर पहुंचाया अस्पताल
सूचना मिलने पर एंबुलेंस चालक मनेंद्र सिंह और नर्सिंगकर्मी सतीश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए चिड़ावा के राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया।

डॉ. संत कुमार जांगिड़ ने किया उपचार, हालत स्थिर
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर संत कुमार जांगिड़ ने दोनों युवकों का प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टर के अनुसार, दोनों की स्थिति फिलहाल स्थिर है। हालांकि, बाइक हादसे के कारणों की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है।