चिड़ावा: कस्बे में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। शहर के मुख्य क्षेत्र तहसील कार्यालय के समीप स्थित अंबे टावर में एक बंद फ्लैट को चोरों ने निशाना बनाकर लाखों रुपए के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब मकान मालिक अपने परिवार के साथ उदयपुर से लौटे।
जानकारी के अनुसार, अंबे टावर के एक फ्लैट में रहने वाला परिवार 25 जुलाई को उदयपुर गया हुआ था। इसी दौरान चोरों ने फ्लैट के बरामदे में खुलने वाली रसोई की खिड़की की ग्रिल काटी और भीतर प्रवेश कर पूरे घर को खंगाल डाला। परिवार के लौटने पर सुबह करीब पांच बजे चोरी का पता चला, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
चोरी की इस वारदात में चोरों ने लगभग 18 तोला सोना, करीब एक किलो चांदी के जेवरात और लगभग तीन से चार लाख रुपये नकद चुरा लिए। घटना की सूचना मिलते ही चिड़ावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लैट का निरीक्षण किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अंबे टावर जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में चोरी की यह घटना चिंता का विषय है। लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और सुरक्षा उपायों को प्रभावी बनाने की मांग की है।
फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और संभावित संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा होगा और दोषियों को गिरफ्त में लिया जाएगा।