चिड़ावा: क्षेत्र में जल संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता को लेकर एक सराहनीय पहल सामने आई है। समाज की भावी पीढ़ी को वर्षाजल संचयन, स्वच्छ पर्यावरण और प्लास्टिक मुक्त जीवन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा मोहनपुरा गांव के विद्यार्थियों के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने जल बचाने और प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया।
वीडियो और प्रेजेंटेशन से समझाया जल व पर्यावरण का महत्व
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के जल संसाधन एवं ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा श्योपुरा ने विद्यार्थियों को संस्थान की गतिविधियों की जानकारी वीडियो माध्यम से दी। उन्होंने दैनिक जीवन में जल के विवेकपूर्ण उपयोग, पर्यावरण स्वच्छता और प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने, उनकी देखभाल करने और पानी की बर्बादी रोकने का संकल्प दिलाया गया।
जल संसाधन सूचना केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण
संस्थान में आए सभी विद्यार्थियों को जल संसाधन सूचना केंद्र का भ्रमण कराया गया, जहां मॉडल के माध्यम से जल संरक्षण के आधुनिक तरीके, वर्षाजल संचयन प्रणाली और खेती में जल के सही उपयोग की जानकारी विस्तार से दी गई। प्रेजेंटेशन के जरिए बच्चों को बताया गया कि किस प्रकार छोटे प्रयास बड़े स्तर पर जल संकट को कम कर सकते हैं।

प्लास्टिक मुक्त अभियान और ईको-ब्रिक्स पर जोर
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्प्रभाव दिखाने के लिए विशेष वीडियो फिल्म प्रदर्शित की गई। बच्चों को प्लास्टिक निस्तारण के वैकल्पिक उपायों की जानकारी दी गई और उन्हें ईको-ब्रिक्स बनाने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि प्लास्टिक कचरे को पर्यावरण के अनुकूल तरीके से उपयोग में लाया जा सके।
प्रश्नोत्तरी से बढ़ा बच्चों का उत्साह
कार्यक्रम के अंत में जल एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सुमित्रा ने प्रथम स्थान, आदित्य ने द्वितीय स्थान और दिव्यांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को संस्थान की ओर से पुरस्कृत कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया।
कार्यक्रम में ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
इस अवसर पर मोहनपुरा विद्यालय से मुकेश कुमार, सुभाष कुमार और निधि वशिष्ठ उपस्थित रहे। संस्थान की ओर से आईटी ऑफिसर मोनिका स्वामी, क्षेत्रीय जल पर्यवेक्षक सूरजभान रायला, अकाउंटेंट जितेन्द्र सैनी और शिवनारायण ने भी कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।





