चिड़ावा: महिला एवं बाल विकास विभाग, चिड़ावा द्वारा कस्बे के श्याम गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत एक पोषण मेला आयोजित किया गया। इस मेले का उद्देश्य स्थानीय समुदाय में पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना था।
मेले का शुभारंभ एक पोषण रैली के साथ किया गया, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मेले में स्थानीय खाद्य पदार्थों से बने स्वादिष्ट व्यंजन और देसी खिलौनों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी से लोगों को स्वस्थ आहार के बारे में जानकारी मिली और देसी खिलौनों के प्रति रुझान बढ़ा।
महिला पर्यवेक्षक ममता सिहाग ने मेले में उपस्थित महिलाओं को एनीमिया, स्तनपान, मातृ और शिशु पोषण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वस्थ आहार और नियमित स्वास्थ्य जांच से इन समस्याओं से बचा जा सकता है।
मेले में एक विशेष कार्यक्रम के रूप में गोद भराई समारोह भी आयोजित किया गया। इस समारोह में गर्भवती महिलाओं को पोषण संबंधी सलाह दी गई।
आंगनबाड़ी केंद्र के लिए खिलौना बैंक में योगदान देने के लिए सुभाष गोदारा और विक्रम चंदेलिया का आभार व्यक्त किया गया।
इस कार्यक्रम में माया, अनीता, सुनीता, तारामणि, सजना, नीलम, गीता, विजयलता, सरोज, सुमन, सावित्री, विनीता, राजेश और राजबाला सहित कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।