चिड़ावा, 24 अप्रैल 2025: चिड़ावा पुलिस और एंटी गैम्बलिंग टास्क फोर्स (AGTF) की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को वार्ड नंबर 8 स्थित एक मकान पर छापेमारी कर जुआ खेलते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से 26,300 रुपये नकद भी बरामद किए हैं।

यह कार्रवाई बुधवार सायं करीब 5-6 बजे सुलताना थानाधिकारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम ने चिड़ावा शहर के वार्ड नंबर 8 में स्थित सहीराम जाट के मकान पर दबिश दी, जहां जुए का खेल चल रहा था।
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में केहरपुरा का सुमित कुमार, नवलगढ़ का प्रदीप, झुंझुनू का मोहम्मद आजम, चिड़ावा के हीरालाल, पवन गोसाई, राहुल उर्फ कालू, सुरेन्द्र उर्फ कालू, अमित चौधरी और आकाश सैनी शामिल हैं।
फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि जुए से जुड़ी अन्य जानकारियों और संभावित नेटवर्क का पता लगाया जा सके। आगे की जांच चिड़ावा थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।

इस कार्रवाई को क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।