चिड़ावा में पुजारी सेवक महासंघ का आयोजन, पवन पुजारी बने शहर अध्यक्ष

चिड़ावा में पुजारी सेवक महासंघ का आयोजन, पवन पुजारी बने शहर अध्यक्ष

चिड़ावा, 29 मार्च 2025: पुजारी सेवक महासंघ द्वारा चिड़ावा शहर के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। महासंघ ने पवन कुमार पुजारी पन्ना को चिड़ावा शहर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया। इस अवसर पर महालक्ष्मी धाम मंदिर में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पवन पुजारी को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

Advertisement's
Advertisement’s

कार्यक्रम में महासंघ के जिला संयोजक महेश बसावतिया और जिला अध्यक्ष विनोद पुजारी ने पवन पुजारी को पदभार सौंपते हुए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान झुंझुनू से पहुंचे रामचंद्र पाटोदा, सुरेंद्र शर्मा और बालमुकुंद शर्मा का भी सम्मान किया गया।

महालक्ष्मी धाम में धार्मिक संदेश

महालक्ष्मी धाम के महंत वाणी भूषण पंडित प्रभूषण तिवाड़ी ने इस अवसर पर कहा कि मंदिरों को संस्कार केंद्र के रूप में विकसित करने की आवश्यकता है। उन्होंने सनातन धर्म को सुदृढ़ करने और समाज को जोड़ने पर जोर दिया।

Advertisement's
Advertisement’s

सम्मान समारोह और सहभागिता

समारोह में प्रदीप पुजारी, राधे श्याम सुखाड़िया, सत्यनारायण शर्मा ओजटूवाला, माता दिन महर्षि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here