चिड़ावा: शहर में फिटनेस और स्वास्थ्य जागरूकता को नई दिशा देने के लिए जल्द ही 3 किलोमीटर की मिनी मैराथन आयोजित की जाएगी। “अब दौड़ेगा चिड़ावा… मैं भी दौडूंगा” के स्लोगन के साथ यह आयोजन शहर में हेल्थ अवेयरनेस को बढ़ावा देगा। आयोजन की तैयारियाँ पिलानी रोड़ स्थित श्री राम परिवार के कार्यालय में हुई बैठक में तय की गईं।
पिलानी रोड स्थित कार्यालय में हुई बैठक में मिनी मैराथन के आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। आयोजक मंडल का कहना है कि इस आयोजन का उद्देश्य हर आयु वर्ग को फिटनेस के लिए प्रेरित करना है। समय, रूट और लोकेशन की आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न वर्गों से जुड़े लोग सक्रिय रूप से आगे आए। बैठक में रजनीकांत मिश्रा, सुनील शर्मा, सुनील शर्मा सीएस, पवन योगी, कृष्ण स्वामी, टिल्लू वर्मा, विनय सोनी, राहुल सोलंकी, रमेश स्वामी, मनोज शर्मा, अमित सैनी, धर्मेंद्र वर्मा, अमित लाटा, अमित चोटिया, पवन शर्मा नवहाल, मनीष शर्मा, शेरा नरहड और सुरजीत सैनी उपस्थित रहे।
सभी सदस्यों ने शहर के नागरिकों से मैराथन में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की है।
आयोजक समिति के अनुसार मिनी मैराथन से न केवल युवाओं बल्कि बुजुर्गों और बच्चों को भी स्वस्थ जीवन के प्रति प्रेरणा मिलेगी। जल्द ही आधिकारिक पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।




