चिड़ावा: पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान जिला इकाई झुंझुनूं की संयुक्त विशेष मासिक बैठक रविवार, 9 नवंबर 2025 को डालमिया खेल परिसर, चिड़ावा में आयोजित होगी। यह बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी, जिसमें जिलेभर से सैकड़ों योग साधक, योग प्रशिक्षक, आयुर्वेदाचार्य और समाजसेवी कार्यकर्ता शामिल होंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य योग की दिव्य विद्या, आयुर्वेदिक चिकित्सा ज्ञान और स्वस्थ भारत अभियान पर सामूहिक विचार-विमर्श करना है।
चिड़ावा तहसील प्रभारी डॉ. गणेश चेतीवाल ने बताया कि इस बैठक में प्रतिभागी योग साधक अपने अनुभव साझा करेंगे और योग की गूढ़ विधाओं पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में हरिद्वार पतंजलि योगपीठ से जुड़े आयुर्वेद शिरोमणी, आचार्य बालकृष्ण के मार्गदर्शन में आयुर्वेदाचार्य मनोज सैनी तथा वरिष्ठ योग प्रशिक्षक यशवंत सिंह द्वारा योग की बारीकियों पर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा।
इस मौके पर मुख्य योग प्रशिक्षकों और आयुर्वेदाचार्यों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सभी उपस्थित योग साधकों को पतंजलि योग साहित्य निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। यशवंत सिंह बतौर जिला संरक्षक उपस्थित रहकर प्रतिभागियों को योग की तकनीकी जानकारी देंगे।
बैठक को राज्य प्रभारी पवन कुमार सैनी, जिला किसान प्रभारी जमन सिंह सैनी, जिला कोषाध्यक्ष महिपाल सिंह, पतंजलि प्रभारी रामसिंह तोगड़ा और पर्यावरण प्रभारी जयसिंह झाझड़िया संबोधित करेंगे। ये सभी वक्ता योग, आयुर्वेद और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर अपने विचार रखेंगे।
इस विशेष बैठक में तहसील प्रभारी, कार्यकारिणी सदस्य, प्रबुद्ध नागरिक, महिलाएं, युवा और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल होंगे। आयोजकों के अनुसार यह आयोजन जिले में योग संस्कृति को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।





