Friday, August 8, 2025
Homeचिड़ावाचिड़ावा में नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया, 573 मरीजों ने करवाई...

चिड़ावा में नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया, 573 मरीजों ने करवाई जांच, 167 मरीजों के होंगे मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑपरेशन

चिड़ावा, 13 जनवरी 2025: चिड़ावा के पीएम श्री राजकला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। समीर ऑप्टिकल्स व फ्रैंड्स फॉरएवर ग्रुप के सौजन्य से तथा मिश्रीदेवी आई हॉस्पिटल बहरोड़ (अलवर) के सहयोग से आयोजित शिविर का उद्घाटन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सुरेश कुमार जांगिड़ ने किया।

कड़ाके की सर्दी के बावजूद इस शिविर में बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे और विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं का लाभ उठाया।

मुख्य अतिथि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सुरेश कुमार जांगिड़ ने पीड़ित मानवता की सेवा के उद्देश्य से शिविर के आयोजन के लिए आयोजकों व चिकित्सकों की पूरी टीम की सराहना की।

शिविर का संचालन रंगमंच के प्रसिद्ध कलाकार व एंकर सन्तोष कुमार अरड़ावतिया ने किया।

167 मरीजों के होंगे मोतियाबिंद के ऑपरेशन

शिविर में विभिन्न नेत्र रोगों से पीड़ित 573 मरीजों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. श्रद्धा सिंह व उनकी टीम के द्वारा की गई। शिविर में अलग-अलग स्टेज के मोतियाबिंद से पीड़ित 167 मरीज ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए हैं। सभी चयनित मरीजों का बहरोड़ के मिश्रीदेवी आई हॉस्पिटल में 16, 17 व 18 जनवरी को नि:शुल्क ऑपरेशन करवाया जाएगा। सभी ऑपरेशन वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विरेन्द्र सिंह यादव व उनकी सहयोगी टीम द्वारा किए जाएंगे।

बीपी/शुगर की जांच के साथ दवाईयां भी नि:शुल्क दी गई

शिविर में आए नेत्र विकारों से पीड़ित रोगियों की बीपी व शुगर की नि:शुल्क जांच की गई तथा सभी मरीजों को दवाईयां भी नि:शुल्क वितरित की गईं।

इन्होंने किया सहयोग

एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में कई सामाजिक संगठनों, प्रबुद्धजनों व युवाओं का सराहनीय सहयोग रहा। सभी के प्रयासों से शिविर सफक्यापूर्वक सम्पन्न हुआ।

मिश्रीदेवी आई हॉस्पिटल, बहरोड़: नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रद्धा सिंह के नेतृत्व में आई टीम घनश्याम यादव, हरेंद्र सिंह शेखावत, विजय यादव, योगेश यादव, देवदत्त यादव, सुरेन्द्र यादव, टिंकू आदि ने मरीजों की जांच की।

पीएम श्री राजकला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय: संस्था प्रधान सरोज दाधीच, सुमित्रा सैनी (अध्यापिका),चेतराम जी (अध्यापक), रोहिताश्व कुमार (वरिष्ठ अध्यापक), सुमित्रा, मंजू, कमला, पप्पू आदि स्टाफ सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।

फ्लाई हाई डांस अकादमी, चिडावा: मुस्कान शर्मा, अहसान सैयद, हेमंत व नन्दिनी ने शिविर में आए मरीजों को शिविर की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए सहयोग किया।

गौरक्षा दल: राकेश करोल, प्रशांत जांगिड़, अंकित वर्मा, अनुराग सिंह, सोनू चौधरी, राहुल सिंह, अभिषेक स्वामी, हिमांशु सैन, अमित, मुकेश शर्मा, अनूप भाटी आदि कार्यकर्ता शिविर में सेवा कार्य हेतु तत्पर रहे।

सीबीईओ सुशील कुमार शर्मा, विनोद शर्मा, शशिकांत शर्मा, शेखर शर्मा, दीपक पारीक, सुनील कुमार दाधीच, सुनील शर्मा, सूर्यप्रकाश, योगेश शर्मा, अमित मुरोलिया, श्याम कुमावत, सुरेन्द्र कुमावत, अजय दाधीच, रोहिताश्व बदनगढिया, विपिन-विशाल महमिया, समीर सिंह शेखावत सहित फ्रैंड्स फॉरएवर ग्रुप के अन्य सदस्य भी शिविर में व्यवस्था कार्यों के लिए सक्रिय रहे।

शिविर में तेजस्विनी शर्मा (झुंझुनू), रामगोपाल मिश्र, कैलाश चंद्र अरड़ावतिया (पूर्व सीबीईओ), भूपेन्द्र अरड़ावतिया, अनिल शर्मा अनमोल, पंकज गुप्ता, प्रदीप मालसरीया, एडवोकेट उमेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा सुखाड़िया, विवेक शर्मा,सुनील कुमार चेजारा कौशल सिंह तंवर , अशोक मेहरानिया, रजनीश सोलंकी, आशीष शर्मा, गौरव अग्रवाल, हर्ष व मधुसूदन सहित अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!