चिड़ावा 28 जुलाई: एपीएस स्कूल चिड़ावा में आयोजित जूनियर मिक्सड नेटबॉल ट्रायल में राजस्थान की टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया। इस ट्रायल में राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से 150 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी गुलझारी लाल जानू ने किया। स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील श्रीवास्तव ने अध्यक्षता की। मनमोहन शर्मा, एकेडमिक हेड ने खिलाड़ियों को खेलों के महत्व के बारे में बताया।
फेडरेशन ऑफ़ मिक्सड नेटबॉल के टेक्निकल चेयरमैन गिरीष चौहान, राजस्थान मिक्सड नेटबॉल संघ से राहुल यादव, झुंझुनू मिक्सड नेटबॉल सचिव अरविन्द कुमार, राजस्थान तांग था सचिव उम्मेद सिंह शेखावत और शारीरिक शिक्षक आशीष भालोठिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
मिक्सड नेटबॉल की खासियत:
राजस्थान मिक्सड नेटबॉल संघ के ऑब्जर्वर राहुल यादव ने बताया कि मिक्सड नेटबॉल एक अनूठा खेल है जिसमें लड़के और लड़कियां एक साथ खेलते हैं। इसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी आसानी से खेला जा सकता है।
चयनित खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण शिविर:
चयनित खिलाड़ियों के लिए राजस्थान संघ 7 दिन का आवासीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगा। इस शिविर में राष्ट्रीय स्तर के कोच खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे।
प्रतियोगिता में भागीदारी:
चयनित खिलाड़ी 6वीं जूनियर मिक्सड नेटबॉल प्रतियोगिता में तुकोजीराव पवार स्टेडियम, देवास, मध्य प्रदेश में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
सम्मान:
प्रधानाचार्य सुनील श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए।