समीर ऑप्टिकल्स और ब्रह्म चैतन्य संस्थान चिड़ावा के सौजन्य से चिड़ावा में आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में सैंकड़ों मरीजों ने अपना चेकअप करवाया। बागर स्थित ब्रह्म चैतन्य संस्थान के परशुराम भवन में आयोजित आई कैम्प का उद्घाटन पूर्व पालिकाध्यक्ष और संस्थान के अध्यक्ष रामगोपाल मिश्रा व शिक्षाविद मंजुमति महमिया द्वारा किया गया।
शिविर में में पहुंचे मरीजों को मिश्री देवी आई हॉस्पिटल, बहरोड़ की टीम द्वारा चिकित्सकीय परामर्श के अलावा चश्मे के नंबर, बीपी व शुगर की जांच की नि:शुल्क सुविधा प्रदान की गई। साथ ही मरीजों को दवाईयों का वितरण भी नि:शुल्क किया गया। परशुराम भवन में सुबह 10 बजे से 3 बजे तक चले नेत्र चिकित्सा शिविर में कुल 843 मरीजों के ओपीडी रजिस्ट्रेशन हुए थे, जिनमें से 137 मरीजों द्वारा मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया गया है। मोतियाबिंद की परेशानी वाले सभी 137 मरीजों का 5-6 अप्रैल को एमडी आई हॉस्पिटल, बहरोड़ ले जाकर नि:शुल्क ऑपरेशन करवाया जायेगा।
ब्रह्म चैतन्य संस्थान के अध्यक्ष रामगोपाल मिश्रा और समीर ऑप्टिकल्स के समीर सिंह शेखावत ने कहा कि पीड़ित मानता के कल्याण के निमित्त संस्थान द्वारा इस तरह के आयोजन भविष्य में भी किए जाते रहेंगे।
एमडी आई हॉस्पिटल की चिकित्सा टीम में शामिल
डॉ. श्री राम पाटिल, हरेन्द्र सिंह शेखावत, घनश्याम यादव, दीपक शर्मा, अभिषेक शर्मा तथा सुनील ने चिड़ावा में कैम्प को सफल बताते हुए ब्रह्म चैतन्य संस्थान और समीर ऑप्टिकल्स के प्रति आभार व्यक्त किया है
व्यवस्था में इनका रहा सहयोग
चिकित्सा शिविर के व्यवस्था कार्य में ब्रह्म चैतन्य संस्थान अध्यक्ष रामगोपाल मिश्र, रोहिताश्व बदनगढिया, शेखर शर्मा, सुशील शर्मा, प्रमोद अरड़ावतिया, सुशील पदमपुरीया, सुनील शर्मा, सुनील दाधीच, श्याम कुमावत, रजनीकांत मिश्रा, अनिल जोशी, नवनीत शर्मा, रवि शर्मा एडवोकेट लोकेश शर्मा, विशाल महमिया, महिपाल सिंह कोठारी, दीपक कौशिक, नरेश भारद्वाज, प्रमोद ओजटू वाला, रामचन्द्र शर्मा, संतोष अरड़ावतिया, राधेश्याम शर्मा सुखाड़िया, विक्की योगी, विवेक शर्मा, योगेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, दीपक पारीक, प्रदीप मालसरिया, राकेश बैद,शुभराम शर्मा, राम कुमार शर्मा ‘छोटू’, विक्की हर्षवाल, विनय सोनी, नीरज शर्मा, महिपाल कोठारी, विवेक शर्मा गोपी, राकेश वैद्य, सुनील कुमार चेजारा सहित अन्य प्रबुद्धजनों ने सहयोग किया।