चिड़ावा: कस्बे में गिन्नी देवी सत्यनारायण सेखसरिया मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में 172 रोगियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। यह शिविर प्रत्येक माह के पहले रविवार को लगाया जाता है, जिसमें जयपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा विभिन्न बीमारियों की जांच और परामर्श दिया जाता है।
इस माह का शिविर पूर्व आईपीएस सुंदरलाल शर्मा और ट्रस्ट के स्थानीय प्रतिनिधि सतीश शर्मा ओजटू वाला के द्वारा शुभारंभ के साथ शुरू हुआ। दिनभर चले इस शिविर में मणिपाल अस्पताल, जयपुर के न्यूरो और स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव कूलवाल, हृदय व मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंशुल कुमार गुप्ता, ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक शर्मा, जनरल फिजिशियन डॉक्टर एसआर चाहर और फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर मनदीप कुमार ने अपनी सेवाएं दीं।
चिकित्सा शिविर में पहुंचने वाले मरीजों की पूरी जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयों और जीवनशैली में सुधार के सुझाव भी दिए गए। आयोजकों के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य चिड़ावा क्षेत्र के ग्रामीण और जरूरतमंद लोगों को प्राथमिक स्तर पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। शिविर के सफल आयोजन में शशिकांत टेलर, मुकेश अरडावतिया, श्रीकांत मिश्रा, अमित सैनी, रघुनंदन और दिनेश का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने में योगदान दिया।
स्थानीय लोगों ने ट्रस्ट की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि नियमित रूप से लगने वाला यह शिविर उनके लिए वरदान साबित हो रहा है। चिकित्सा सेवाओं की सहज उपलब्धता के चलते बड़ी संख्या में लोग इससे जुड़ रहे हैं।





