चिड़ावा में निकाली भव्य तिरंगा रैली: चिड़ावा में आज सुबह उपखण्ड कार्यालय व नगर पालिका प्रशासन द्वारा भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। राष्ट्र की एकता और अखंडता और तिरंगे के सम्मान में सैंकड़ों नगरवासी एकजुट होकर रैली में शामिल हुए। सजे-धजे ऊंट घोड़े और बग्घी, कन्हैया लाल जांगिड़ की विंटेज कार के साथ भारत माता की सजीव झांकी रैली के प्रमुख आकर्षण थे। कार्यक्रम स्थल को तिरंगे ध्वज और गुब्बारों से सजाया गया था।
रैली को उपखण्ड अधिकारी बृजेश कुमार और डीएसपी विकास धींधवाल ने रवाना किया। इस मौके पर सीआई विनोद सामरिया, ईओ रोहित मील, पं.स. सांख्यिकी अधिकारी रणसिंह, सीबीईओ कैलाश चंद्र शर्मा, एसीबीईओ सुशील कुमार शर्मा सहित चिकित्सा, शिक्षा, एवीवीएनएल, पीएचईडी, कृषि व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी रैली
डीजे पर बज रहे जोशीले गीतों के साथ भारत माता की जय और वन्दे मातरम के नारों के साथ तिरंगा रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी तो देखने वालों के हृदय में भी देशभक्ति की तरंगें हिलोरें मारने लगी। रैली गांधी चौक से शुरू होकर पुरानी तहसील रोड़, कबूतर खाना, खेतड़ी रोड़, सूरजगढ़ मोड़, नया बस स्टैण्ड, चुंगी चौकी, अरड़ावतिया कॉलोनी, कल्याण प्रभु मन्दिर से होते हुए वापस गांधी चौक पहुंची जहां उसका समापन किया गया।
एसडीएम बृजेश कुमार ने कहा कि स्वाधीनता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रध्वज को सर्वोच्च सम्मान दिए जाने के उद्देश्य से यह रैली आयोजित की गई है। डीएसपी विकास धींधवाल ने लोगों के देशप्रेम के जज्बे की प्रशंषा करते हुए रैली के आयोजन को प्रेरणास्पद बताया। उपखण्ड अधिकारी ने रैली के सफल आयोजन पर सभी सहभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
ये हुए शामिल
रैली में मनोहर लाल जांगिड़, प्रमोद अरड़ावतिया, प्रो. केएम मोदी, महेंद्र धनखड़, अशोक मालानी, कैलाश कविया, के.के. बाछुका, युवा व्यवसायी महेन्द्र मोदी, देवानंद चौधरी, इंद्र सूरजगढिया, डॉक्टर एल के शर्मा, रविकांत शर्मा, मुकेश जलि़न्द्रा, महेश शर्मा ‘धन्ना’ राधेश्याम शर्मा सुखाडिया, मुकेश शर्मा, अभिषेक पारीक, बाबू सिंह राजपुरोहित, अशोक शर्मा, शशिकांत शर्मा, नरेंद्र गिरधर, रमेश स्वामी, खादिम हुसैन, अशलम रंगरेज, कन्हैया लाल लाठ, दीपक जांगिड़, योगेश शर्मा, सोनू मंड्रेलिया सहित नगर के जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन, पुलिस प्रशासन, उपखण्ड मुख्यालय की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के स्टूडेंट्स और कर्मचारी, विभिन्न सरकारी महकमों के कर्मचारी, व्यापार संघों से जुड़े व्यवसायी,आमजन तथा 30 से अधिक सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं के पदाधिकारी व प्रतिनिधि भी शामिल हुए।