चिड़ावा: बॉलीवुड के महानायक धर्मेंद्र के निधन ने देशभर के करोड़ों प्रशंसकों को भावनात्मक कर दिया है। चिड़ावा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने कहा कि ही-मैन धर्मेंद्र सिर्फ सुपरस्टार नहीं, बल्कि किसान परिवार से उठकर देश के दिलों पर राज करने वाली एक प्रेरक शख्सियत थे। श्रद्धांजलि के दौरान आंखें नम और दिल यादों से भरे नजर आए।
चिड़ावा में उमड़ा प्यार – धर्मेंद्र की सादगी को किया सलाम
चौधरी कॉलोनी के सामुदायिक भवन में चौधरी चरण सिंह विकास समिति, वीर तेजा सेना और जाट महासभा की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। लोगों ने धर्मेंद्र को एक ऐसा कलाकार बताया जो हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार होने के बावजूद जमीन से जुड़ा रहा। किसान परिवार में जन्म लेकर उन्होंने मेहनत और लगन से बॉलीवुड के शीर्ष सितारों की सूची में जगह बनाई।
धर्मेंद्र – सिर्फ एक अभिनेता नहीं, समाज के लिए प्रेरणा
योगेन्द्र कटेवा ने कहा कि धर्मेंद्र पंजाब की मिट्टी से उठकर फिल्म इंडस्ट्री में सबसे चमकदार सितारा बने और अपनी जड़ों से कभी दूर नहीं हुए। उन्होंने बताया कि अभिनेता की जिंदगी युवाओं को सादगी, परिश्रम और मानवता का संदेश देती है।
कई गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि, व्यक्त की संवेदना
श्रद्धांजलि सभा में अभय सिंह बडेसरा, रणवीर सिंह थालौर, शीशराम डांगी, विजेन्द्र आर्य चिंटू, हनुमान पचार, सुरेन्द्र सिंह राव, चन्द्रभान बिजारणियां, बलवीर सिंह भगासरा, उत्तम पूनिया, देवकरण महला, रिसाल सिंह, राजेश राव, राजकुमार गजराज और मनीष थालौर सहित कई लोग मौजूद रहे। सभी ने धर्मेंद्र के परिवार और फैंस के प्रति संवेदना जाहिर की और दो मिनट का मौन रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
आगे भी जीवित रहेगी ही-मैन की प्रेरणा
लोगों ने संकल्प लिया कि धर्मेंद्र द्वारा सिखाए गए सादगी, कड़ी मेहनत, देशप्रेम को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि ही-मैन का आदर्श जीवित रहे।





