चिड़ावा, 8 अक्टूबर 2024: जन सेवा संस्थान चिड़ावा द्वारा आयोजित 11वें दूर्गा पूजा महोत्सव के पांचवें दिन संध्या कालीन आरती आचार्य अक्षय शास्त्री के द्वारा विधि विधान से संपन्न हुई। इसके बाद पांच लक्की ड्रा निकाले गए, जिसमें भाग्यशाली पांच भक्तों को माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
संस्थान के उपाध्यक्ष प्रवीण अरडावतिया ने बताया कि रात 9.00 बजे से जे डी ग्रुप अलवर द्वारा भव्य भगवान हनुमान जी, कृष्ण-राधा, काली माई, दूर्गा माता, भोलेनाथ की मनमोहक झांकियां दिखाई गईं। उपस्थित सभी भक्तों ने झांकियों का आनन्द लिया और जे डी ग्रुप अलवर ने अपनी प्रस्तुतियों से उपस्थित सभी भक्तों का मन मोहा।
जन सेवा संस्थान के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी लगन से इस आयोजन में जुटे हुए हैं। इस अवसर पर काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहें और उन्होंने झांकियों का आनन्द लिया।
जन सेवा संस्थान द्वारा यह पूजा स्वच्छता अभियान की थीम पर आधारित है। इस अवसर पर पांडाल में लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा स्वच्छता के स्लोगन लिखे पोस्टर लगाए गए हैं और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं। कार्यक्रम का संचालन संतोष अरडावतिया ने किया।