चिड़ावा: शहर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कोर्ट रोड स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार के पास खड़ी बाइक को अज्ञात चोर कुछ ही मिनटों में उड़ा ले गए। डांगर निवासी सोयब पुत्र करशीद अली ने बताया कि वह सामान खरीदने आया था, लेकिन लौटते समय उसकी बाइक गायब मिली। घटना स्थल के CCTV कैमरों में दो संदिग्ध युवक कैद हुए हैं, जिनकी पहचान में पुलिस जुटी है।
18 अक्टूबर की दोपहर करीब 3 बजे सोयब अपनी लाल-काली एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल (RJ 23 MR 8329) से चिड़ावा आया था। उसने बाइक कोर्ट रोड स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार के बाहर खड़ी की और सामान खरीदने अंदर गया। कुछ ही देर में जब वह लौटा तो बाइक गायब थी। सोयब ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और काफी तलाश की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उसने चिड़ावा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पीड़ित के अनुसार, मोटरसाइकिल की सीट के नीचे आरसी, बीमा और अन्य जरूरी कागजात रखे हुए थे। चोरी हुई बाइक के इंजन नंबर HA11EFE9D46739 और चेसिस नंबर MBLHA11AEE9D31885 दर्ज हैं। पुलिस ने इन विवरणों के आधार पर वाहन ट्रेसिंग अभियान शुरू कर दिया है।
चिड़ावा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई ओमप्रकाश सिंह को सौंपी है। घटना स्थल के CCTV कैमरे खंगालने पर दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए हैं, जो बाइक को लेजाते दिखे। पुलिस इनकी पहचान कर रही है।





