चिड़ावा: सोमवार सुबह पिलानी रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने हुई घटना में एक दुकानदार ने अपनी दुकान के सामने रखे लोहे के सरिए चोरी करने की कोशिश करते दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
वार्ड नंबर 32 निवासी राजेंद्र सैनी की दुकान पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। दुकान के सामने लोहे के सरिए रखे थे। सुबह करीब 10:30 बजे वार्ड नंबर 27 निवासी संजय सरिए उठाकर ले जाने लगा। इसी दौरान राजेंद्र सैनी ने उसे देख लिया और तुरंत पकड़ लिया।
पकड़े जाने पर संजय ने बताया कि यह काम उसने रतनलाल के कहने पर किया था। इसके बाद दुकानदार ने रतनलाल को भी पकड़ लिया और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।
सूचना मिलने पर चिड़ावा थाना से एएसआई कैलाश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर दोनों आरोपियों को अपने साथ थाने ले जाकर जांच शुरू कर दी।
यह घटना दिखाती है कि सतर्कता से चोरी जैसी घटनाओं को रोका जा सकता है। पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि नागरिक किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।