चिड़ावा, 5 नवम्बर 2024: झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव हेतु ड्यूटी पर आए हुए सी कंपनी की 5वीं बटालियन के कंपनी कमांडर की छत से गिरने से मौत होने का मामला सामने आया है। चिड़ावा थानाधिकारी विनोद सामरिया ने जानकारी देते हुए बताया की कंपनी कमांडर बृजमोहन शर्मा उपचुनाव हेतु सुलताना थाना क्षेत्र में कैम्प कर रहे थे।
ड्यूटी के बाद चिड़ावा के एक गेस्ट हाऊस में सोमवार शाम करीब 6.30 बजे के आसपास खाना खाने के बाद छत पर टहल रहे थे। छत की दीवार पर बैठे कंपनी कमांडर का संतुलन बिगड़ने से वे नीचे गिर गए। जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।